M4S@: 64वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जो 18-22 दिसंबर 2018 को रायगढ़ (छ ग) में आयोजित थी उसमें “”थाई बॉक्सिंग खेल”” में भाग लेने छ ग का U17, U19 वर्ष वर्ग के 34 खिलाड़ियों (17 बालक, 17 बालिका) का दल रायगढ़ में भाग लिए।
जिसमे जांजगीर जोन से 5 खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए 2 स्वर्ण 1 रजत एवं 1 कास्य पदक प्राप्त किया।
उपरोक्त में कोरबा जिले के प्रांशु साहू (सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका ) एवं देवराज सारथी ( शा.उ.मा.वि. कोरबा) को स्वर्ण पदक , प्रिया सिंह भदौरिया (सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका )को रजत पदक एवं ब्रिज किशोर(सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका ) ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
जांजगीर की ललिता( शा.उ.मा.वि. खिसोरा) को भी कास्य पदक प्राप्त हुआ।
DPI छ ग ने शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के कमलेश देवांगन (कोरबा) जो कि अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय रेफरी/जज भी है। को प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु संयोजक / निर्णायक मंडल में शामिल किया है।
कमलेश देवांगन ने बताया कि खिलाड़ियों का अपने वजन वर्ग में उमदा प्रदर्शन रहा | दिल्ली , गुजरात, विद्या भारती असम मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो को हराकर यह पदक प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की जीत पर पूरे स्कूल एवं परिवार में उल्लास का माहौल है सभी ने खिलाड़ियों को शुभाशीष प्रदान किये एवं भविष्य में भी इस तरह स्कूल ,जिला एवं राज्य का नाम ऊंचा करने उत्साहित किया।