सशिमं चांपा में गणित मेले का आयोजन हुआ

- Advertisement -

M4S@: चांपा। भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का नाम आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। इन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला था फिर भी विलक्षण प्रतिभा के धनी और गणित के प्रति विशेष लगाव के कारण इन्होंने प्रमेय एवं विश्लेषण तथा संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में योगदान दिया।

ये बातें शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के प्राध्यापक चन्द्रजीत सिंह राठौर ने सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में आयोजित गणित मेला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। यहां श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेले का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि नंदकुमार देवांगन एवं स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र सिंह ठाकुर थे। अतिथि परिचय मनहरण दुबे एवं स्वागत निखिलेश्वर खंुटे एवं शिखा त्रिपाठी ने किया। पहाड़ा, गिनती, चार्ट, रेखा गणित पर आधारित रंगोली गणित लिखित अनुमान मापन भोजन स्टाल गणित प्रश्नमंच गणित निबंध पत्र वाचन भाषण गणित पर रचित स्वकविता पाठ पहेलियां एवं गणित चित्रकला आयोजित की गई। कार्यक्रम में शामिल विजेता छात्रों को विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामदुलारे प्रजापति, ललित सिंह सेंगर, पुरूषोत्तम देवांगन, मनोज यादव, ओ.पी.राठौर, विश्वनाथ पटेल, इन्द्रसेन बनाफर, रोशन देवांगन, ममता देवांगन, संजीव कर्ष, महेन्द्र कुमार पटेल, ज्योति प्रकाश, कविता सोनी, किशोर शर्मा, रविशंकर गबेल, श्रीमती कौशिल्या देवांगन, श्रीमती मिनी देवांगन, श्रीमती ललिता तिवारी, भुनेश्वर प्रसाद कश्यप, जितेन्द्र देवांगन, लक्ष्मी नारायण टंडन, रामविलास कर्ष सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!