नई दिल्ली(एजेंसी):‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला चुकी है। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस मूवी की रिलीज को 10 दिन बीत चुके हैं।
रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर एनिमल ने इतने कम दिनों पर बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ इस साल की रिलीज ‘टाइगर-3’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड ही बॉक्स ऑफिस पर ब्रेक नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने कई सालों की मूवीज को भी बॉक्स ऑफिस पर धोबी पछाड़ दिया है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर से हार गए आमिर खान
एनिमल का पहला हफ्ता तो शानदार रहा ही, लेकिन दूसरा वीक भी रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor)की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी के लिए अच्छा साबित हुआ। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर की एनिमल ने 10वें दिन रविवार को लगभग 37 करोड़ का बिजनेस किया।
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक ‘एनिमल’ ने टोटल 432.27 करोड़ का बिजनेस किया है। इस आंकड़ें के साथ ही इस फिल्म ने आमिर खान की साल 2016 में रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्म ‘दंगल’ के कलेक्शन को भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर क्रॉस कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की दंगल ने इंडिया में टोटल लाइफटाइम 387.38 करोड़ की कमाई की थी।
इन फिल्मों को भी ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर चटाई धुल
रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल (Bobby Deol)स्टारर ‘एनिमल’ ने अपनी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के साथ ही सलमान खान की बजरंगी भाईजान, हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स: एंडगेम, संजू, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, लियो, जेलर, पद्मावत, कांतारा, साहो जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘एनिमल’ 12वीं फिल्म बन चुकी है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म से कमाई में जो फिल्में आगे चल रही हैं, उसमें पीके, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, 2.0, बाहुबली: द बिगनिंग, जवान, पठान सहित कई फिल्में हैं।