WINTER:बादल छंटते ही सर्द हवाएं और ठंड ने कंपकपाने पर किया मजबूर  ठंड से बचने लोगों को लेना पड़ रहा गर्म कपड़ों का सहारा

- Advertisement -
कोरबा@M4S:बिजली उत्पादन के लिए प्रदेशभर में मशहूर कोरबा जिला अब शीतलहर के आगोश में समाने लगा है। चक्रवाती तूफान के चलते आसमान में छा रहे बादल अब साफ होने लगे हैं। तीन दिन बाद रविवार को भी पूरा दिन आसमान साफ रहा और धूप खिली।
अब जल्द ही शीतलहर शुरू होने का अनुमान हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। मौसम में बदलाव के चलते अस्पताल में सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले बढऩे लगी है।चक्रवाती तूफान का असर के कारण जिले में तीन दिन तक मौसम बदल रहा। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से ठंड ने अपना कड़ा रुख दिखाया। ठंडी हवाओं ने पहली बार मौसम में कंपकपी बढऩे से लोग इस सीजन में पहली मर्तबा कांपते दिखाई दिए। सर्द हवाओं के कारण पारा तेजी से लुढक़ गया, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने मजबूर हुए। दिन में भी लोग गर्म कपड़ों के लबादे में नजर आए। साथ ही कई लोग बारिश से बचने के लिए रेनकोट में भी नजर आए। शीतलहर के दौरान आमजन आवश्यक दवाएं तैयार रखें। शीतलहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। जैसे फ्लू चलना, सर्दी-खांसी एवं जुकाम आदि का लक्षण हो जाने पर स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या डॉक्टर से संपर्क करें।
इस तरह करें शीतलहर से बचाव
0 गर्म कपड़े के दस्ताने, टोपी, मफलर और जूते आदि पहनें
0चुस्त कपड़ों के बजाय हल्के ढीले-ढाले और सूती कपड़े बाहर व ऊनी वस्त्र अंदर पहनें
0 अतिआवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें
0 पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों से युक्त भोजन, फल व हरी सब्जियों का सेवन करें
0 6 वर्ष तक बच्चे और 64 वर्ष से अधिक के वृद्धों व गर्भवती माताओं की विशेष देखभाल करें
0 साथ ही पालतू जानवरों को घर के अंदर रखें
0 लंबे समय तक ठंड के संपर्क में नहीं रहें, इससे त्वचा कठोर व सुन्न हो सकती है।
ठिठुरन से बचाने चौक चौराहो पर जलाया गया अलाव
हल्की बारिश के पश्चात बढ़ी ठंड और ठिठुरन को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने चौक चौराहो सहित महत्वपूर्ण स्थानों में अलाव जलाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने शहर के प्रमुख चौक चौराहो पर अलाव जलवाया है। शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक और कोरबा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में लकड़ी के अलाव की व्यवस्था की गई है। अलाव जलने से शहर के अनेक लोग इन स्थानों पर आग ताप रहे हैं। शीतलहर जैसी स्थिति निर्मित होने और ठंड बढऩे से बहुत से लोगों को घर से बाहर ऐसे ही अलाव की आवश्यकता महसूस हो रही थी। जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वालों को अपने आसपास जलते हुए अलाव मिलने पर वे अपनी हथेलियों को सेंकते हुए नजर आने लगे हैं। कलेक्टर ने मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए सभी को सतर्क रहने और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील भी की है। उन्होंने आवश्यकता अनुसार सभी महत्वपूर्ण स्थानों और आवाजाही वाले स्थलों सहित निगम के जोन में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!