सुरक्षित कार्य शैली के प्रोत्साहन के लिए बालको में आयोजित हुआ ‘सुरक्षा के गोठ’

- Advertisement -

M4S@बालको के 540 मेगावाॅट विद्युत संयंत्र परिसर में ‘सुरक्षा के गोठ’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। बालको के निदेशक (ऊर्जा) श्री जी. वेंकटरेड्डी, मुख्य एच.एस.ई. अधिकारी श्री ज्योफ्रे डीन क्यूरी, 540 मेगावाॅट विद्युत संयंत्र प्रमुख श्री आर.के. धनचोलिया और 1200 मेगावाॅट विद्युत संयंत्र प्रमुख श्री आशुतोष द्विवेदी ने अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका कामगारों को सुरक्षा के अनेक आयामों से परिचित कराया। अधिकारियों ने कहा कि हम कार्यस्थल पर असुरक्षित कार्य शैली से बचें। सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें।

इस अवसर पर सभी ने सुरक्षा शपथ ली। तत्कालिक प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित हुई जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ठेका कामगारों ने सुरक्षा प्रहसन के माध्यम से आइसोलेशन तथा वन मैन वन लाॅक के महत्व से परिचित कराया। कार्यक्रम में बालको कर्मचारियों और ठेकाकर्मियों की ओर से प्रस्तुत सात इम्पू्रवमेंट प्रोजेक्ट्स को बालको प्रबंधन की ओर से पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही कर्मचारियों और ठेका कामगारों की ओर से प्रस्तुत सुरक्षा सुझावों में से चार सुझावों को सम्मानित किया गया। सुरक्षित कार्य शैली को प्रोत्साहित करने वाले अभियान ‘चेतना’ की छत्तीसगढ़ी भाषा में व्याख्या ठेका कर्मचारी श्री विजय बंजारे ने की। इसके लिए श्री बंजारे सम्मानित हुए। औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण सह महाप्रबंधक श्री अजय शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण सह प्रबंधक श्री संदीप सामंता ने विद्युत संयंत्रों के सेफ्टी परफाॅरमेंस की प्रस्तुति दी।

बालको के श्री एवन कुमार, श्री सुभाष मधुकर, श्री अंशुल मिश्रा ने आयोजन में उत्कृष्ट भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष कुमार वर्मा ने किया। श्री आर.के. शर्मा ने आभार जताया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!