डी ए वी क्लस्टर लेवल ताईक्वांडो एंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी में संपन्न हुई प्रतियोगिता विभिन्न डी ए वी स्कूल में अध्ययनरत खिलाड़ियों ने दिखाया दम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:डी ए वी स्कूली खेलो के तहत क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डी ए वी जेंजरा के तत्त्वधान में 30 नवाबर 2023 को सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा में संपन्न हुआ। उक्त प्रतियोगिता में बॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो विधा के डी ए वी कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, छाल एवं जेंजरा के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने  अलग अलग वजन वर्गो में हिस्सा लिया।
सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के प्रमुख प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा  ने बताया कि उक्त  प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने खिलाड़ी भावना के साथ खेल को खेला, चयनित खिलाड़ी जोनल स्तर पर अपने क्लस्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे।  समापन के अवसर पर जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव नूतन ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाड़ियों को  छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव अनिल दिवेदी, डी ए वी कोरबा की प्राचार्या अनामिका भारती, जेंजरा की प्राचार्या डा राज रेखा शुक्ला ने शुभकामनाएं दी।

आयोजन को सफल बनाने में धर्मेंद्र तिवारी, विजयलक्ष्मी, के पी साजू, सुषमा ठाकुर, प्रह्लाद प्रधान, ऋषिकेश सिंह, सुदीप्ता चंद्र,  जिला फेंसिंग संघ के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा ,जिला ताइक वांडो  संघ के सचिव लोकेश राठौर, जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक साहू, जुनैद आलम, प्रभात साहू,,अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम मयंक डडसेना, दउवा यादव, देवव्रत साही, हिमांशु, जगदीश यादव एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के समस्त प्रशिक्षगण, डी ए वी विद्यालय परिवार की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!