MURDER:कुसमुंडा प्रेस क्लब के पूर्व सदस्य की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा जिले के उपनगर दर्री क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुसमुंडा प्रेस क्लब के पूर्व सदस्य रोजी की हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है। इस घटना से मृतक का परिवार सदमे में है।
प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक नरेंद्र पाल उर्फ रोजी एक वाहन शो रूम में कार्यरत थे। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी आने काम पर गए हुए थे लेकिन देर रात होने के बाद भी जब घर नहीं लौटे तो परिवार में चिंता छा गई। किसी माध्यम से परिजनों को रोजी के साथ अनहोनी होने की जानकारी मिली जिसके बाद परिवार के सदस्य और कुछ लोग घटना स्थल दर्री थाना क्षेत्र के सरदार पटेल कालोनी रवाना हुए। बताया जा रहा है कि सरदार पटेल नगर में वे महिला मित्र से मिलने गए थे। इसी दौरान उनकी हत्या की गई।यह भी कहा जा रहा है कि सीढिय़ों से गिरकर मौत हुई है। फिलहाल घटना से इलाके में सनसनी व्याप्त है। पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले से पुलिस पड़ताल के बाद ही पर्दा उठ सकेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!