GOOD NEWS:सजाए गए संगवारी मतदान केंद्र, मतदान के पश्चात् सेल्फी लेने का मिलेगा मौका

- Advertisement -

कोरबा@M4S:लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के साथ अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने मतदाता 17 नवंबर को मतदान करेंगे। कोरबा जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जा चुका है। मतदान दल अपनी पूरी टीम के साथ निर्धारित मतदान केंद्रों पर भी पहुंच गए हैं। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी  सौरभ कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार अन्य विशेष तैयारियां भी की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांगो द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। खास बात यह है कि महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने संगवारी मतदान केंद्र बनाकर विशेष रूप से सजाया गया है। इन बूथों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल के सभी अधिकारी महिलाएं होंगी। यहां मतदान के पश्चात् परिसर में सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है, जहां मतदाता सेल्फी ले सकते हैं।

 


जिले में अलग-अलग विधानसभा अंतर्गत कुल 40 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह जिले में 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक युवा और दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में पुरूष एवं महिला अधिकारी निर्वाचन कार्यों को पूर्ण कराने में सहभागी बनेंगे। विधानसभा कोरबा अंतर्गत मतदान अधिकारी क्रमांक 03 में महिलाएं ही होंगी। इसके अलावा कटघोरा विधानसभा अंतर्गत 28 मतदान केंद्रों में भी महिलाएं मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के रूप में कार्य करेंगी।

मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए रहेंगे मतदाता मित्र:
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध होंगे। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में उपलब्ध होंगे। 1124 मतदाता मित्रों द्वारा दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 633 सीनियर स्काउट्स-गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स मतदाता मित्र के रूप में तैनात किया गया है।

मतदान दलों को उपलब्ध कराया गया मेडिकल किट:
मतदान दल में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान केंद्रों में प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा आपातकालीन परिस्थितियों में मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस भी तैनात होंगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!