कोरबा:जिले के सरहदी इलाके से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक रामदयाल उईके की गाड़ी से ११ लाख ५० हजार मिले है। यह रकम लेकर वे खुद मतदाताओं को बांटने निकले थे, लेकिन प्रचार प्रसार बंद होने के बाद संदिग्ध हालत में घूम रहे वाहन की घेराबंदी कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाशी लेते हुए नगदी रकम जब्त कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। रअसल विधानसभा के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बुधवार की शाम ५ बजे से प्रचार प्रसार थम गया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक सीधे घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। इस दौरान मतदाताओं को रिझाने तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा सकते हैं । जिसे देखते हुए पाली तानाखार विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी के कार्यकर्ता संदिग्धों पर नजर रख रहे थे। पसान थाना क्षेत्र के इमलीकुंडा और आसपास के गांव मैं भी कार्यकर्ता नजर बनाए हुए थे। इसी दौरान उनकी नजर झीनी कुंडी के समीप स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी १० बीएन ५३९३ पर पड़ी।
स्कार्पियो के संदिग्ध होने पर कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर दी। उन्होंने जाकर देखा तो वाहन में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक रामदयाल ऊईके सवार थे। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई । सूचना मिलते ही प्रशिक्षण डीएसपी पसान पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने जाकर देखा तो वाहन में भाजपा प्रत्याशी सवार मिले। वाहन की तलाशी लेने पर ११ लाख ५० हजार रुपए नगदी बरामद हो गया। यह रकम मतदाताओं को बांटने के लिए लाया गया था। इस घटना को लेकर पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अब तक रामदयाल उइके रिकार्ड मत से चुनाव जीतने का दावा करते आ रहे थे, इस दावे के पीछे वजह को समझा जा सकता है। वे चुनाव हारने के बाद इस बार फिर पहुंच के दम पर टिकिट हासिल करने में कामयाब तो हो गए, लेकिन उन्हें इस बात का भय भीतर ही भीतर सता रहा था कि अपनी साख बचा पाएंगे या नहीं। वैसे यहां कांग्रेस और गोंगपा जो गड्ढा भाजपा के लिए खोदा है उसे भर पाना तो मुमकिन नहीं लग रहा। यहां कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है और भाजपा फिलहाल मैदान में तीसरे से चौथे नंबर पर नजर आ रही है। बहरहाल पुलिस ने वाहन सहित रकम को जब्त कर वैधानिक कारवाई में जुट गई है। मामले में प्रतिवेदन निर्वाचन आयोग को भेजने की तैयारी की जा रही है।