कटघोरा:खदान प्रभावित क्षेत्र में जोगी कांग्रेस प्रत्याशी सपूरन कुलदीप ने किया जनसम्पर्क

- Advertisement -

भूविस्थापितों ने आत्मीय स्वागत कर पूर्ण समर्थन का दिया आश्वसन

कोरबा:17 नवंबर को होने वाले मतदान से 48 घंटा पहले चुनावी शोर थमने से पूर्व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जोगी कांग्रेस के कटघोरा विधानसभा उम्मीदवार सपुरन कुलदीप ने विभिन्न गांव का दौरा किया। एसईसीएल की खदान प्रभावित दर्जनों गांव में समर्थकों के साथ पहुंचे श्री कुलदीप का भूविस्थापित ग्रामीण, किसानों, युवाओं, महिलाओं ने आत्मीय स्वागत करते हुए इस बार उन्हें पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया है।

श्री कुलदीप ने इस दौरान कहा कि खदान प्रभावितों भूविस्थापितों की बस्तियां और गांव आज भी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आप सबने 15 साल भाजपा का शासन और 5 साल कांग्रेस का राज देखा। कटघोरा में 40 वर्षों से कांग्रेस के विधायक रहे और 5 साल भाजपा को भी मौका दिया गया लेकिन इन सब के बावजूद इन दोनों दलों के विधायकों ने मिलकर भूविस्थापितों के विकास के लिए कोई ऐसा काम नहीं किया जिसे बताया जा सके। भूविस्थापित जिस दर्द को सालों पहले झेल चुके, वही दर्द पीढ़ी दर पीढ़ी उनके परिजन भी झेलने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उनकी बस्तियां भूविस्थापितों के गांव और प्रभावित परिवार रोजी-रोटी के लिए आंदोलन करने मजबूर हैं। जमीन ले लेने के बाद खेती किसानी खदान में चले जाने के बाद सुध लेने वाला कोई नहीं। चुने हुए जनप्रतिनिधि विधायक सिर्फ अपने मतलब के लिए जनता का उपयोग करते रहे हैं।

श्री कुलदीप ने कहा कि यह एक अच्छा अवसर है कि आपके सामने जोगी कांग्रेस के रूप में एक तीसरा विकल्प भी खड़ा है। कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों का कामकाज देखने के बाद एक बार उन्हें मौका दिया जाए। वे हमेशा से ही गरीबों,वंचितों, भूविस्थापितों के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे हैं जिसे सबने देखा है। कटघोरा क्षेत्र वासियों का आशीर्वाद और दुलार मिला तथा चुनकर विधानसभा में भेजे तो निश्चित ही भूविस्थापितों की दिशा-दशा, आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा। कोयला खनिज से मिलने वाले डीएमएफ की राशि का अधिक से अधिक उपयोग भूविस्थापितों के क्षेत्र में कराने का भी श्री कुलदीप ने वादा किया।


उन्होंने कहा कि वे प्रारंभ से ही जन आंदोलनों से जुड़े रहे हैं इसलिए भूविस्थापितों का दर्द वह भली भांति समझते हैं। ऐसे में एक ऐसा विधायक चुनकर विधानसभा में भेजने की जरूरत है जो उनके दुख-दर्द और जरूरतों को समझ कर निराकरण करने-कराने की सोच रखता हो। श्री कुलदीप ने आज ग्राम नराईबोध, भठोरा, रलिया, उमेंदीभाटा, पाली, पड़निया, अमगांव, मलगांव, हरदीबाजार, सुवाभोड़ी, चैनपुर, खैरभवना, भिलाईबाजार का सघन दौरा किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!