निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के साथ प्रशासन और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश

- Advertisement -

 

विशेष प्रेक्षकों ने की कोरबा जिले में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की समीक्षा

कोरबा@M4S:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक  धर्मेन्द्र एस. गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक अनिल शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक  राजेश टुटेजा व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़  रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज जिला पंचायत सभा कक्ष में बैठक लेकर कोरबा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत तैयारियों की समीक्षा की। विशेष प्रेक्षकों ने कोरबा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री प्रियतु मण्डल,  सी. के. जमातिया,  सी. वेंकटा सुब्बा रेड्डी और व्यय प्रेक्षक ओ. एन. हरिप्रसाद राव की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला, स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत  विश्वदीप और निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सीमा पात्रे से कोरबा जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।

विशेष प्रेक्षकों ने मतदान केंद्रों में सभी निश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने, एक से अधिक मतदान केंद्रों में विशेष ध्यान देने, निर्वाचन के दौरान प्रशासन एवं पुलिस को सतर्क रहने, ऐसे मतदान केंद्र जहां पूर्व में कम मतदान हुए हैं वहां स्वीप की गतिविधियों को बढ़ाते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षकों ने पुलिस और आबकारी विभाग के साथ फ्लाइंग स्क्वॉड, स्थैतिक निगरानी दल के माध्यम से जांच अभियान तेज करते हुए अवैध रूप से सामग्री परिवहन, शराब परिवहन आदि पर जब्ती की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराते हुए निर्वाचन के कार्यों को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। प्रेक्षकों ने निर्देशित किया कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!