KATGHORA:जोगी जी के दस कदम अउ मोर दु वचन मिलजुल के करबो समस्या खतम

- Advertisement -

कोरबा:हर पार्टी अपना एक घोषणा पत्र जारी करता है जो पूरे प्रदेश के विकास के लिए होता है। हमारी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी किया है जिसका क्रियान्वयन हमारी पार्टी के जीत के साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा। इसके इतर मैं व्यक्तिगत रूप से भी यह घोषणा करता हूं की यदि आप सबके प्यार, दुलार और आशीर्वाद से में जीत जाऊंगा तब  कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में मैं अकेला नहीं बल्कि गांव के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला हर गांव से एक विधायक होगा। हम हर गांव में एक विधायक नियुक्त करेंगे जो अपने गांव के विकास में ग्रामीणों की राय से विकासमूलक निर्णय लेगा। आप सब के चुने जन प्रतिनिधि होने के नाते मैं केवल इस निर्णय पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति दूंगा। इससे यह होगा कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में 1 नही 151 विधायक होंगे जो एक राय होकर क्षेत्र की समस्याओं को जड़ से खत्म कर विकास की दिशा में काम करेंगे। एक विधायक और जनता के बीच की दूरी खत्म होगी और हमारी आने वाली पीढ़ी में भी स्वच्छ राजनीति से गांव और क्षेत्र के विकास का बीज पनपेगा।

साथ ही मैं यह भी घोषणा करता हूं की जनता के टैक्स का पैसा जो एक विधायक को वेतन के रूप में मिलता है, यदि मैं आप सबके आशीर्वाद से उस मुकाम को हासिल कर पाया तो उस पैसे को भी जनता पर ही खर्च करूंगा, विधायक को मिलने वाले वेतन के पाई-पाई पर क्षेत्र की जरूरतमंद जनता का ही हक होगा। मैं घोषणा करता हूं की जोगी जनता फंड के नाम से एक फंड बनाऊंगा जिसमे वेतन का एक-एक पैसा जमा रहेगा। जोगी जनता फंड में अन्य दानदाता भी दान कर सकेगा और ये पैसा क्षेत्र के जरूरतमंदों के विकास के लिए किया जाएगा।

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र कोयला खदान ,पावर प्लांट ,वाशरी आदि आद्योगिक संस्थानों का केंद्र है । पूरे देश मे यहां का राजस्व खर्च होता है पर क्षेत्र का विकास नही हो पाया । जल,जंगल जमीन खोने वाले भूमिपुत्र , विस्थापित किसान , अपने रोजगार ,मुआवजा, बसाहट जैसी अधिकार से वंचित हैं । अर्जित जमीन की वापसी , पट्टा आउट  सोर्सिंग कंपनियों में भर्ती , कामगारों को वाजिब वेतन ,भत्ता, मेडिकल जैसी मांग । शिक्षा स्वास्थ रोजगार , पानी , बिजली , सड़क , प्रदूषण  आदि बुनयादी सुविधा के लिए जिला खनिज न्यास , सीएसआर का अकूत फंड होने के बावजूद विजन विहीन जनप्रतिनिधियों के कारण आमजन को फायदा नही दिला पाए हैं । और आप जानते हैं कि मै इन संघर्षो में अपनी पूरी निष्ठा के साथ खड़ा हूँ ।

कटघोरा क्षेत्र में अब तक जो भी चुनकर गए हैं , क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा नही उतरे  अतः क्षेत्र की तरक्की एवम खुशहाली व उन्नति के लिए उचित प्रतिनिधित्व की मांग को ध्यान में रखकर पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया है। इस भरोसे को कायम रखने के लिए आपका स्नेह मार्गदर्शन आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।

मेरा यह लड़ाई अकेले का नहीं बल्कि हम सबका है;  अतएव आप मुझे अपना बेटा/ भाई /मित्र/सहयोगी समझकर यथासंभव परोक्ष व अपरोक्ष सहयोग करने का अनुरोध करता हूॅ। आपसे मेरा व्यक्तिगत सदैव आत्मीय लगाव रहा है तथा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमेशा आपसे जुड़ा हुआ हूं और जुड़ा रहूंगा। इस हेतु हल चलता किसान छाप में बटन दबाकर क्षेत्रीय किसनहा बेटा को अपने घर का विधायक बनाए व विषमता दूर करने का कष्ट करें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!