कोरबा@M4S:मिशन इंद्रधनुष संपूर्ण टीकाकरण की तीसरे चरण को सफल बनाने के लिए आईसीडीएस विभाग के जेजरा सेक्टर के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में रंगोलियाँ बनाई गई, दिवारो पर टीकाकरण के महत्व को बताने वाले संदेश लिखे और टीकाकरण के संदेश और नारे लिख कर पोस्टर के माध्यम से भी गांव वासियों को जागरूक किया गया। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 को सफल बनाने हेतु एक अच्छा प्रयास किया गया।
इस कार्यक्रम में स्मिता बंजारे (सुपरवाईजर), जेजरा सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यें एवं यूनिसेफ़ कि तरफ़ से जिला सलाहकार प्रथमेश मानेकर जी ने आवश्यक रूपरेखा तैयार कर सहयोग प्रदान किया।साथ ही जागरूकता कार्यक्रम में यूनिसेफ़ एवं छत्तीसगढ़ वी द पिपल (CGWTP) फाउंडेशन भी सहयोग प्राप्त हुआ।