कोरबा@M4S:जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और बिना व्यवधान संपन्न कराने सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि पंछी भी पर न मार सके। जहां सरहदी और भीतरी हिस्से में 16 स्थान पर जांच बेरियर लगाए गए हैं। इन स्थानों में पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात है, जो मार्ग से आने जाने वालों का लेखा जोखा रखेंगे। उनकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी, वही पेट्रोलिंग के लिए 12 टीम गठित है। यह टीम लगातार गश्त करेगी, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल मौके में पहुंच कार्रवाई की जा सके।
प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाली विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो चुकी है। इसमें कोरबा जिले के भी कोरबा,रामपुर, पाली तानाखार व कटघोरा विधान सभा शामिल है। इन चारों विधान सभा के नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने प्रशासन के अफसर मुस्तैद हैं । वही विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, बिना व्यवधान संपन्न कराने पुलिस भी पूरी तरह तैयार है। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने प्रभार लेने के बाद कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता विधानसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है। इसके लिए उन्होंने मातहत अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने महज कुछ ही दिनों के भीतर जिले की भौगोलिक और सामाजिक हालातों को समझा और परखा । इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के खाका तैयार किए। जिसे अमलीजामा पहनाने एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी द्वय भूषण एक्का, राबिंसन गुडिय़ा, एसडीओपी पंकज ठाकुर सहित पुलिस के अन्य अफसरों ने कमान संभाल लिया है। जिले के सरहदी और चिन्हाकित 16 स्थानों पर एसएसटी यानि स्थैतिक निगरानी के लिए बेरियर लगाए गए हैं। इन स्थानों में पुलिस तथा प्रशासन के अफसर व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे मौके पर तैनात रहेंगे । उनके द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले हर वाहनों की जांच पड़ताल की जाएगी। साथ ही आने-जाने वालों का लेखा-जोखा रखा जाएगा। खास तो यह है कि एसएसटी को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है, ताकि मार्ग से गुजरने वालों की निगरानी की जा सके। इसी तरह भीतरी हिस्से में सुरक्षा के लिए 12 पेट्रोलिंग पार्टी गठित की गई है, जो 24 घंटे क्षेत्र का गश्त करेंगे। किसी भी क्षेत्र से गड़बड़ी अथवा अशांति फैलाए जाने की खबर मिलती है तो वे तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। यह टीम आला अफसरों को वाक्ये से अवगत कराते हुए कार्रवाई करेगी। इसके अलावा कई अन्य इंतजाम किए गए हैं, जिससे जिले में पंछी भी पर न मार सके।मतदाता निश्चिंत होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
पुलिस व अर्ध सैनिक बल के 45 सौ जवान रहेंगे तैनात
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस और अर्धसैनिक बल के 40 कंपनी यानी 4000 जवानों की मांग की गई है। इसके अलावा जिला पुलिस के करीब 500 जवान नामांकन स्थल और मतदान केंद्र के अलावा अन्य स्थानों में तैनात किए जाएंगे, ताकि बिना व्यवधान चुनाव संपन्न कराई जा सके।
वाहन जांच और पेट्रोलिंग पर जोर
पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने वाहन जांच और पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर तमाम थाना चौकी क्षेत्र में वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध लोगों के अलावा सामान को जप्त कर कारवाई की जा रही है।
गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई होगी तेज
असामाजिक तत्व विधानसभा चुनाव के दौरान उत्पात मचा सकते हैं। जिसे देखते हुए गुंडा बदमाशों को थाना चौकियों में तलब कर समझाइश दी जाएगी। इसके बावजूद गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खास तो यह है कि कुछ आदतन बदमाशों के खिलाफ जल्द ही जिला बदर की कार्रवाई भी हो सकती है।