मंदिरों में सर्वमनोकामना ज्योतिकलश हो रहे प्रज्जवलित  पूजा पंडालों में गरबा ,डांडिया की धूम, उमड़ रही भीड़

- Advertisement -

कोरबा@M4S: क्वांर शुक्ल प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व रविवार से प्रारंभ हुआ। शुभ मुहुर्त में घट स्थापना के साथ मां सर्वमंगला देवी के दरबार सहित मंदिरों में सर्वमनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए गए। मंदिरों में पहले दिन दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और यह सिलसिला 9 दिनों तक जारी रहेगा। इसी तरह जिले भर मेंं सुसज्जित पंडालों में स्थापित प्रतिमाएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
नवरात्रि के प्रथम दिन मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना से लोगों ने अपने दिन की शुरुआत की। घरों से लेकर मंदिरों में मां की भक्ति शुरू हो गई है। प्रसिद्ध मां सर्वमंगला मंदिर सहित मड़वारानी, कोसगाई, चैतुरगढ़, अष्टभुजी, भवानी मंदिर, कंकालिन दाई दादरखुर्द, मुड़ादाई मंदिर मुड़ापार सहित अन्य देवी स्थलों में ज्योति कलश प्रज्जवलित कराए गए हैं।

शहर के प्रसिद्ध सर्वमंगला देवी मंदिर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में ज्योति कलश प्रज्जवलित कराए जाते हैं। इस वर्ष 10 हजार तैल्य एवं 1 हजार घृत ज्योति कलशों के साथ जवारा कलश भी प्रज्जवलित कराए गए हैं। मां के भक्त सात समुंदर पार से भी कामना करते हैं और विदेशों से भी ज्योति कलश प्रज्जवलित कराये गए हैं। इसी तरह नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती सिंचाई कॉलोनी में भी भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है पंडाल को समिति द्वारा विशेष रूप दिया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है सुरक्षा की दृष्टि से समिति द्वारा पंडाल व डांडिया स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है वहीं विद्युत विभाग की कर्मचारी भी लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो सिंचाई कॉलोनी रामपुर में 14 वर्षों से लगातार मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान हो रही है सिंचाई कॉलोनी रामपुर में 9 दिनों तक आस्था का केंद्र बने रहेगा कल से यहां प्रतिदिन डांडिया का आयोजन भी किया जा रहा है समिति द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है 9 दिनों तक भोग भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण करेंगे।कोरबा-दर्री मार्ग में स्थित भवानी मंदिर में पीतल के कलश में प्रज्जवलित ज्योति कलश श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र है। चंडी यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष किया जाता है। शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर अंचलों के देवी मंदिरों में भी नवरात्रि धूमधाम से प्रारंभ हो चुकी है। कोसगाई दाई के पहाड़ ऊपर स्थित मंदिर में ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया है। सप्तमी व नवमी तिथि की पूजा में शामिल होने वाले भक्तों की खासी भीड़ रहेगी। चैतुरगढ़ स्थित महिषासुर मर्दिनी मंदिर में भी जवारा कलश प्रज्जवलित किया गया है। देवी मंदिर में आगामी नौ दिन तक सुबह से रात तक चहल-पहल बनी रहेगी। मंदिरों के अलावा मंदिरों के अलावा शहर के सीतामणी, पुराना बस स्टैण्ड, श्रीराम दरबार डीडीएम रोड, टैगोर उद्यान टीपी नगर, बंगाली चॉल, रविशंकर शुक्ल नगर, ओल्ड दुर्गा पंडाल एसईसीएल, एमपी नगर, आरपी नगर, आरपी नगर फेस वन, फेस टू, मुड़ापार, बुधवारी,कोसाबाड़ी, सीएसईबी कॉलोनी में देवी प्रतिमा की स्थापना के लिए पंडाल निर्माण किया गया है। आकर्षक और विद्युत आधारित साज-सज्जा से आयोजन स्थलों को सुसज्जित किया गया है। मंदिर में जसगीत, माता सेवा के साथ जगराता आयोजन की धूम मची है। शहरी क्षेत्र के अलावा उपनगरीय क्षेत्र दीपका, बांकीमोंगरा, पाली, चैतमा, कटघोरा, छुरी, करतला, बरपाली, पसान, तुमान, हरदीबाजार, जमनीपाली, बालको के देवी मंदिरों में ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए गए हैं।

जिला जेल में 17 बंदी रख रहे नवरात्र का व्रत
जिला जेल कोरबा में 17 बंदी भी नवरात्र का व्रत रख रहे हैं। इसके लिए चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात 22 में से 17 बंदियों को अनुमति दी गई है। जेल प्रबंधन की ओर से व्रत रखने वाले बंदियों के लिए पूरा इंतजाम किया गया है। उन्हें पूजा-आराधना के लिए सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही साबूदाना व फलाहार सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जेलर विजयानन्द सिंह ने बताया कि 3 महिला व 14 पुरुष बंदियों के द्वारा नवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है। इनके द्वारा सुबह-शाम मां दुर्गा की पूजा व आरती के लिए आवश्यक सामाग्रियां पुस्तक आदि उपलब्ध कराये गये हैं। नवरात्रि का व्रत एवं पूजा-आराधना से जिला जेल का वातावरण भक्तिमय है। जिला जेल में बंदी पूरे 9 दिनों तक माता रानी का व्रत रखेंगे। नवरात्र के अंतिम दिन हवन-पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कन्या भोज के निमित्त सामग्री मंदिर में चढ़ाया जाएगा। तत्पश्चात सभी बंदियों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!