बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब खुद बना सकते हैं अपना बिल; Step-By-Step यहां समझे पूरी प्रक्रिया

- Advertisement -

प्रयागराज(एजेंसी):बिजली का बिल समय पर नहीं मिला? मीटर रीडर नहीं आते हैं? गलत बिजली का बिल बना दिया जाता है? ऐसी तमाम समस्याओं से अब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

ऊर्जा निगम ने ऑनलाइन के माध्यम से उपभोक्ताओं को खुद बिजली का बिल बनाने की सुविधा प्रदान की है। विभाग ने इसे ट्रस्ट बिलिंग का नाम दिया है। यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता खुद अपना बिजली का बिल बना सकेंगे। उपभोक्ता खुद आनलाइन बिजली का बिल बना सकें, इसके लिए प्रदेश के कुछ शहरों में यह व्यवस्था थी, लेकिन अब इसे यहां भी शुरू किया गया है।

ऐसे बनाएं बिजली का बिल

वेबसाइट www.uppclonline.com पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद बिल इंफार्मेशन में दिए गए सेल्फ बिल जेनरेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ताओं को चेक इलीजिबिलटी पर क्लिक करना होगा।

इस पर मीटर रीडिंग, डिमांड रीडिंग व कमेंट भरकर सबमिट करना होगा। 24 घंटे में बिजली का बिल पंजीकृत ई-मेल आइडी, वाट्सएप या मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से भेज दिया जाएगा। इसका भुगतान किसी भी आनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से किया जा सकता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!