कोरबा@M4S:नोनी जोहार 2.0 कार्यक्रम के तहत शक्ति ,सम्मान,स्वाभिमान के थीम पर यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ वी द पीपल के प्रयास से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर होटल सायाजी में संपन्न हुआ जिसमे 10 अक्टूबर को “मानसिक स्वास्थ्य” एवम 11 अक्टूबर को “अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस” के मौके पर पूरे प्रदेश से आए स्वयंसेवी जिन्होंने स्वास्थ्य,पोषण,स्वच्छता,
वृक्षारोपण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया है उनको प्रोत्साहित एवम सम्मानित किया गया इसी कार्यक्रम में ज़िला कोरबा में भारत स्काउट एंड गाइड और यूनिसेफ़ का सयुक्त “तारुण्य वार्ता”कार्यक्रम के स्वयंसेवी यूनिसेफ़ के ज़िला सलाहकार प्रथमेश मानेकर के नेतृत्व में शामिल हुए।
स्वयंसेवकों के ज़िले में किए गई समाजसेवी कार्यों की दहारते हुए पलक पटेल, वैभव दहरिया और प्रथमेश मानेकर (DMC) मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में स्वास्थ्य और पोषण में किए जा रहे जागरूकता कार्य हेतु प्रोत्साहन मिला एवम आगामी दिवसों में उत्साह पूर्वक उनके द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्य युद्ध स्तर में की जाने की बात कही गई ।