GOODNEWS:जीवन संगिनी ने अपनी किडनी देकर बचाई पति की जिंदगी

- Advertisement -

मुम्बई में नर्मदा फाउंडेशन ने किया हरदीबाजार की प्रीति का सम्मान
कोरबा@M4S:सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधने की कसम खाने के बाद इसे पूरी शिद्दत के साथ प्रीति निभा रही है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सावित्री ने यमराज से अपने पति के प्राणों की रक्षा की, कुछ इसी तरह जब किडनी फेल होने से श्यामू की जान पर बन आयी तब प्रीति ने अपनी एक किडनी देकर सुहाग को नया जीवन दिया।
यह वाकया कोरबा जिले के हरदीबाजार निवासी प्रीति जायसवाल और पति श्यामू जायसवाल का है। श्यामू जायसवाल किडनी फेल हो जाने की वजह से पिछले सात साल से कष्टप्रद जिंदगी जी रहा था। 6 साल से वह डायलिसिस पर रहकर जीवन और मृत्यु से संघर्षरत् था। जिंदगी की जंग से लड़ते-लड़ते करीबी दोस्तों से जब मुंबई के नर्मदा किडनी फाउंडेशन के बारे में श्यामू को ज्ञात हुआ और प्रीति जायसवाल को इस बारे में जानकारी हुई तब मुंबई जाकर ईलाज शुरू कराया। प्रीति ने पति को नई जिंदगी देने अपनी एक किडनी प्रदान की और सफल किडनी प्रत्यारोपण से श्यामू जिंदगी की जंग जीत गया। प्रीति और श्यामू अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जीवन साथी का फर्ज निभाने वाली प्रीति को 10 माह बाद मुम्बई के एचएन रिलाइंस रिसर्च सेंटर की संस्था नर्मदा किडनी फाउंडेशन ने अपनी 25वीं वर्षगांठ पर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित की गई प्रीति को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीतकार जतिन पंडित, डॉ. भरत शाह, डॉ. श्रुति तापीया वाला एवं संस्था के डॉ. मोहित गर्ग, डॉ. नील शाह द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रीति ने कहा कि अपनी एक किडनी दे कर पति को स्वस्थ देख रही हूं जिस पर मुझे गर्व है। प्रीति ने कहा कि अंगों का जो करते हंै दान, मृत्यु में दे दो जीवन दान, स्वर्ग मिलेगा है सत्य ये, तुम हो जाओगे महान्।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!