बैंकों में 6 दिवसीय हड़ताल के आसार
कोरबा@M4S:आईबीए व यूएफबीयू के बीच 11वें वेतन समझौते की वार्ता में सकारात्मक प्रस्ताव नहीं मिला। इससे नाराज बैंक संगठनों ने 21 व 26 दिसंबर तक अखिल भारतीय बैंक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान शहर समेत संभाग के बैंक भी बंद रहेंगे, जिससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। नाराज बैंक कर्मियों के चेतावनी के बाद 6 दिवसीय हड़ताल के आसार बन गए हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस से जुड़े सदस्यों की माने तो एसबीआई, पीएनबी, बीओबी, यूबीआई व इंडियन बैंक प्रबंधन द्वारा स्केल चार से ऊपर के अधिकारियों के लिए वेतन वार्ता के लिए मेंडेट नहीं देने से पांच दिनों की हड़ताल का एलान किया गया है। इसमें एक दिन क्रिसमस अवकाश होगा। यानी छह दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक व देना बैंक के सम्मेलन एनपीएस के बदले सभी को पेंशन देने, ग्रेच्युटी आदि मुद्दों पर आइबोक ने 21 से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। यह बैठक मुंबई में हुआ जिसमें उक्त निर्णय लिया गया है।
बैंकों में 6 दिवसीय हड़ताल के आसार
- Advertisement -