गोल्ड मेम्बर बनाने के नाम पर 97 हजार रुपए की ठगी

- Advertisement -

गोल्ड मेम्बर बनाने के नाम पर 97 हजार रुपए की ठगी
कोरबा@M4S:एक कंपनी ने गोल्ड मेम्बर बनाने के नाम पर 97 हजार 286 रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना अंतर्गत विकासनगर में अनुज वर्मा पिता राजकुमार वर्मा 28 वर्ष निवास करता है। जिसके साथ लालूराम कालोनी कोरबा में रहने वाले दीपक अग्रवाल पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने ठगी की है। बताया जा रहा है कि विगत 9 दिसंबर 2017 को दीपक अग्रवाल ने एम्वे कंपनी में गोल्ड मेंबर बनाने का झांसा देकर अनुज से 97 हजार 286 रुपए लिए थे। जिसके झांसे में आकर अनुज ने दीपक के खाते में रकम जमा कराया था। रकम जमा किए जाने के बाद भी अनुज को कंपनी में गोल्ड मेंबर नहीं बनाया गया। काफी दिनों तक दीपक उसे घुमाता रहा। जिससे परेशान होकर अनुज ने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की। इसके बावजूद न तो दीपक ने उसे मेंबर बनाया और न ही उसकी रकम वापस किया। बताया जा रहा है कि आरोपी कंपनी से संबंधित नहीं है। इसके बाद भी ठगी की गई है। फिलहाल पुलिस ने उक्त मामले में अपराध दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि अनुज ने अपना बयान दर्ज कराने के साथ खाते में जमा कराई गई रसीद एवं अन्य दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!