नई दिल्ली(एजेंसी):चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के सातवें दिन कई प्रतियोगिताएं होंगी। सातवें दिन पुरुषों की डबल्स टेनिस प्रतियोगिता फाइनल पर खासतौर से सबकी निगाहें रहेंगी। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज पूल ए मैच में अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत ने अब 9 गोल्ड समेत कुल 35 मेडल अपने नाम किए हैं।
Asian Games 2023 Day 6 Live: एशियन गेम्स 2023 के सातवें दिन की शुरुआत में भारतीय एथलीट्स से हुई। गोल्फर अदिति अशोक, अवनी प्रशांत और प्रणवी शरथ महिलाओं की व्यक्तिगत राउंड 3 से दिन की शुरुआत हुई।
टेबल टेनिस में भारतीय डबल्स जोड़ी रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड मेडल जीता। यह भारत के लिए 9वां गोल्ड मेडल था।
भारत के लिए आज का दिन काफी अहम होगा। आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पूल ए में मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इसके अलावा वेटलिफ्टर मीराबाई चानू समेत बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन भी आज रिंग में उतरेंगे।
वहीं, अब तक 9 गोल्ड मेडल समेत कुल 35 मेडल अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गया है।