बेबी एलीफैंट की तालाब के किनारे शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथी के एक  बेबी एलीफैंट  की तालाब के किनारे शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। आज सुबह यह खबर वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारी व अमला मौके पर जा पहुंचे। हाथी के बच्चे की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि तालाब के दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है,जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। हम आपको बता दें कि कटघोरा वन मंडल के जंगलों में करीब 40 से अधिक  हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।  हाथियों का झुंड बीती रात को जटगा वन परिक्षेत्र के ग्राम सालियाभाटा में था। आज सुबह एक तालाब के किनारे लगभग पांच माह के बच्चे की लाश पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सूचना वन विभाग को दी। हाथियों की निगरानी में की जा रही तमाम कवायदों और उपायों के बीच बेबी एलीफैंट  की मौत ने निगरानी पर सवाल उठा दिए हैं। बच्चे की मौत के बाद हाथियों के व्यवहार पर भी खास निगरानी रखने की जरूरत होगी। बहरहाल डीएफओ कुमार निशांत और मातहत मौके पर मौजूद हैं,डी एफ ओ ने बताया कि घटना लगभग रात 3:00 बजे की है, जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिली,  जहां तत्काल मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई आगे की जांच कार्यवाही जारी है

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!