कोरबा@M4S: जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी इलाके में घुसकर जनधन की हानि पहुंचा रहे हैं। नया मामला फिर कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंगनवा झरफ़ाहवा में सामने आया है। जहां हाथियों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया है।
देर रात हाथियों का झुंड ग्राम उसके आसपास विचरण कर रहा था। वन विभाग ने इसके लिए गांव में मुनादी भी कराई थी। साथ ही रात 3.30 बजे तक वन अमला गांव में ही डटा रहा, लेकिन उनके लौटते ही सुबह लगभग 4 बजे 40 हाथियों का झुंड सीधे गांव में घुस गया और एक मकान को ध्वस्त कर दिया। तब घर में 84 वर्षीय महिला सोन कुंवर पति स्व. मानसिंह मौजूद थी, जो भाग नहीं पाई। हाथी ने वृद्ध महिला को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया। जबकि घर में मौजूद अन्य लोग किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता की राशि प्रदान कर दी है। हाथियों के झुंड की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्र में डेरा डाली हुई है। बताया जाता है कि 40 हाथियों का झुंड आसपास के इलाके में विचरण कर रहा है जिसमें से 7 हाथियों का झुंड कोरबी की ओर निकला है। हाथियों की निगरानी के लिए टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है।
तीन दिन के भीतर तीन की गई जान
उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले ही हाथियों ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। पिछले तीन दिनों में कटघोरा वन मंडल में अब तक हाथी हमले से तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। लगातार हाथी हमले की बढ़ती घटनाओं ने वनांचल क्षेत्र में लोगों को भयभीत कर रखा है। तीन दिन पहले कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया के समीप डंप एरिया में ग्राम कोरबी के रहने वाले एक ही परिवार के नरसिंह उनकी पत्नी राजकुमारी तथा बहन पुन्नी बाई व भांजा दीपक सिंह के साथ करील लेने गए हुए थे। इसी बीच हाथियों का दल वहाँ आ पहुंचा, जिसमें से एक हाथी ने राजकुमारी व पुन्नी बाई पर हमला करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। नरसिंह व भांजा दीपक को घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा तथा घायलों को डायल 112 की मदद से पोंडी उपरोडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल नर सिंह का उपचार जारी है तो वही दीपक सिंह को मामूली चोट आई है।
वन अमला हो रहा नाकाम
हाथियों के हमले को रोकने में वन अमला नाकाम हो रहा है। विभाग द्वारा प्रभवित क्षेत्रों में मुनादी कर अलर्ट का दावा किया जा रहा है, तो दूसरी ओर हाथी लगातार जनहानि पहुंचा रहे हैं। हाथियों का उत्पात रोकने लाखों करोड़ो रूपये खर्च कर कई योजना तैयार की गई है, लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।
हाथियों ने मकान को ध्वस्त कर सो रही वृद्धा को उतारा मौत के घाट रात 3.30 बजे तक डटा रहा वन अमला, लौटते ही हुई घटना
- Advertisement -