कोरबा@M4S: 100 वां श्री गुरु गद्दी धाम एवं सतनाम विकाश समिति पटाढ़ी में मूख्यअतिथि राजमहंत जे.पी. कोशले एवं राजमहंत रामचन्द पाटले के अध्यक्षता में गुरु घासीदास जी के द्वितीय सुपुत्र एवं उनके उत्तराधिकारी महान प्रतापी राजा गुरु बालकदास जी की 222 वी जयंती एवं सम्मान समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,जिसमें समिति द्वारा 100 अधिकारी कर्मचारी,संरक्षक गण,पूर्व पदाधिकारी,एवं ग्रामीण जनों को बेश लगाकर श्रीफल,गमछा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर गुरु बालक दास जी की जयंती मनाया गया गुरु बालक दास जी ने सतनामी समाज के विकास के लिए समाज को एक स्वावलंबी बनाने के लिए गुरु घासीदासजी के उपदेश एवं 42 वाडी सत्य नाम संदेश को आगे बढ़ाया।
जन जन तक पहुंचाने के लिए रावटी के रूप में छत्तीसगढ़ में समाज को स्वावलंबी बनाने के लिए उपदेश देने का कार्य किया इसी प्रेरणा से 100 गांव समिति गुरु गद्दी धाम पताढी में समाज प्रमुख वरिष्ठ जन् शिक्षाविदों अधिकारी कर्मचारियों को समाज में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया सर्वश्री गोपाल राम बंजारे पताढी संरक्षक आत्माराम किशान उरगा रामायण लाल रात्रे सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक पताढी रेवाराम टंडन दएवरमआल मनीराम रात्रे सेवानिवृत्ति प्राचार्य कोथारी नवापारा एवं समाज के विद्वान शिक्षाविदों का सम्मान किया गया सर्वश्री डॉक्टर प्यारेलाल आदिले राष्ट्रीय सामाजिक प्रवक्ता प्राचार्य बुद्धदेव कॉलेज कटघोरा के एवं टंडन प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय भैसमा आई पी रत्नाकर प्राचार्य कथरीमाल सत्यनारायण शिवधारी अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज जिला कोरबा जिला महंत बलिराम बागमरे व्याख्याता तरदा राजेंद्र डहरिया प्रधान पाठक बंधवा भाटा अशोक पाटले अध्यक्ष 22 गांव समिति छुईहापारा आदिले चैतमा कोशले शिक्षक रचकम्मा उमंग राम सेवानिवृत्ति श्री लखन लाल लहरें अध्यक्ष गुरु गद्दी धाम पताढी गेशराम मिरी सचिव श दिनेश कुर्रे श्रीगणेश राम पं अमृतलाल पुजारी कडइहआर सतनामी समाज रंगीला कोशले डायमंड पाटले राजेंद्र बघेल फिरतराम लक्ष्मी नारायण होरिल नेतराम कमलसाय घनश्याम चंन्द्र शेखर प्रदीप रात्रे आदि सामाज प्रमुख का विशेष योगदान रहा मती नीलिमा लहरें सभापति जिलापंचायत कोरबा ने सम्मानित किया