- Advertisement -
कोरबा@M4S:निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाईल व इलेक्ट्रानिक उपकरणों को मतदान केन्द्रों में प्रतिबंधित किया गया था। मतदान केन्द्रों में इसके उपयोग पर पाबंदी के बाद भी नियम का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ तीन माह की कैद का प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद एक भाजपा नेता ने वोटिंग करते समय बकायदा मोबाईल से अपना विडियों बनाया। फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले के सामने में आने के बाद मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दरअसल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 के मतदान केन्द्र क्रमांक 154 सेंट विसेंट पालोटी स्कूल के कक्षा क्रमांक 2 आरएसएस नगर में भाजपा नेता प्रवीण रत्नपारखी मोबाईल लेकर मतदान करने पहुंचा था। जिसने वोटिंग करते समय अपने मोबाईल से विडियों बनाया फिर उस विडियों को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले में मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी कटघोरा टिगापुर निवासी देवकुमार नागदेव ने मानिकपुर चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। मानिकपुर चौकी पुलिस ने प्रवीण रत्नपारखी के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया है।