*23 नवंबर से सिनेमाघरों में छायेगा कोरबा के कलाकारों का जादू*

- Advertisement -

कोरबा @M4S: छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में फ़िल्म “सोल्जर छत्तीसगढि़या” का प्रदर्शन आरम्भ होगा… गौरतलब है कि ये फ़िल्म पूरी तरह से कोरबा में निर्मित हुई है. फ़िल्म की कहानी से लेकर इसकी शूटिंग, एडिटिंग, मिक्सिंग कार्य सब कोरबा में सम्पन्न हुआ है.
फिल्म की पूरी शूटिंग कोरबा शहर व आसपास के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई हैं. फिल्म की खूबी है इसकी सशक्त पटकथा व मनमोहक गीत-संगीत । पारिवारिक माहौल, कॉमेडी, एक्शन, सस्पेंस, नृत्य-गीत, भावुक सीन – ये सभी मसाले इस फिल्म में परोसी गई है, जिससे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिले.
फिल्म के ज्यादातर कलाकार कोरबा क्षेत्र के ही हैं, जिसमें फिल्म के हीरो कीर्तिप्रकाश जायसवाल तथा अन्य कलाकारों में देव यादव, आदिल खान, राम यादव, योगेश चन्द्रा, एसएस कटकवार, महफूज खान, नवीन यादव व पहेली चौहान प्रमुख हैं । कुछ कलाकार रायपुर से भी हैं जिनमें हीरोईन हेमा शुक्ला तथा अन्य एजाज़ वारसी, उपासना वैष्णव, आराध्या सिन्हा, यमन साहू आदि सशक्त रोल में हैं ।
फिल्म के निर्माता-निर्देशक हैं कोरबा के ही मुकेश स्वर्णकार, जिन्होंने कथा, पटकथा व संवाद भी तैयार किया है । फिल्म के सहनिर्माता हैं- बद्रीप्रसाद जायसवाल, देव यादव, महेन्द्र महतो व प्रीति स्वर्णकार । गीतकार सूबेसिंग चौहान व राघवेन्द्र वैष्णव ने चुनी हुई शब्द रचना से फिल्म के गीतों को सजाया है । संगीतकार परशुराम यादव व राघवेन्द्र वैष्णव ने मनमोहक संगीत दिया है । मेकअप, हेयर व कॉस्ट्यूम का कार्य कोरबा के प्रीति स्वर्णकार ने बखूबी संभाला है । कोरियोग्राफी कार्य कोरबा के ही राम यादव, विनोद चंद्र डे, आदिल खान व देवाशीष ने संभाला है ।
यह फिल्म उस समय की घटना को दर्शाती है, जब देश में नोटबंदी लागू हुए कुछ ही दिन हुआ था । उस समय कालेधन रखने वाले व नकली नोट के कारोबारी बौखलाए हुए थे । इसी समय जय नामक सोल्जर छुट्टी पर अपने शहर आता है और एक गैंग के चक्कर में उलझ जाता है । पूरी कहानी रोमांचक है. हमारी फिल्म ’’सोल्जर छत्तीसगढि़या’’ में दर्शक अपने-आपको नोटबंदी के समय में कुछ समय के लिए पहुंचा हुआ महसूस करेंगे.
फिल्म की पूरी टीम को आशा है कि यह फिल्म कोरबा क्षेत्र की छिपी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को पूरे छत्तीसगढ़ के सामने लाने में सफल होगी ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!