कोरबा@M4S:शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 06 सितंबर से 09 सितंबर 2023 तक काउंसलिंग का आयोजन विकासखण्ड कटघोरा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि उक्त कक्षा में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा विगत 23 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी जिसके संशोधित परीक्षा परिणाम व मेरिट सूची विभाग द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थी अपने समस्त दस्तावेज सहित 06 से 09 सितंबर 2023 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में उपस्थित होकर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं के कुल 60 सीटों में प्रवेश हेतु विभिन्न वर्गवार आरक्षण निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु कुल आरक्षण 80 प्रतिशत (48 सीट) निर्धारित है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय हेतु 05 प्रतिशत (03 सीट), डीएनटी/एनटी/एसएनटी समुदाय हेतु 05 प्रतिशत (03 सीट) साथ ही इस वर्ग में अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के विद्यार्थी नहीं मिलने पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शेष 10 प्रतिशत (06 सीट) ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी-उग्रवाद, विद्रोह या कोविड के दौरान खो दिया हो अथवा विधवाओं के बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे, भूमिदान, अनाथ वर्ग के बच्चे, वामपंथी-उग्रवाद के शिकार नागरिक और वामपंथी उग्रवाद से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले पुलिस, अर्द्धसैनिक, सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं एवं दिव्यांग बच्चों के लिए 03 सीट (02 एसटी एवं 01 अन्य) हेतु आरक्षित है।
सहायक आयुक्त ने चयन परीक्षा में शामिल हुए विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय सहित अन्य वर्गवार आरक्षित सीट के अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में उपस्थित होकर काउंसलिंग में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। काउंसलिंग के संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के सूचना पटल सहित सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिले के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
एकलव्य आदर्श विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 06 से 09 सितंबर तक काउंसलिंग आयोजित
- Advertisement -
अभ्यर्थी एकलव्य विद्यालय छुरीकला में निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर काउंसलिंग में ले सकते हैं भाग