वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में किया गया गुरुजनों का सम्मान
कोरबा@M4S:देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस के लगभग 30 गुरुजनों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया की पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की सोच कितनी बड़ी थी कि उन्होंने अपने जयंती को सिर्फ अपने तक सीमित न रखते हुए अपनी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए देश भर के सभी सम्माननीय शिक्षकों को सम्मान दिया। गुरुजनों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। हमारे गुरुजन न सिर्फ किताबें ज्ञान देते हैं बल्कि छात्रों में संस्कार की शिक्षा भी देते हैं। हम सभी को उनका ऋणी मानते हुए हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम को एल्डरमेन राम गोपाल यादव, गुरुजी महेंद्र कुमार मिश्रा, गुरुजी चंद्र कुमार पांडे, श्रीमती ममता गभेल, गुरुजी शिवकुमार केवड़ा आदि ने संबोधित किया। उक्त गुरुजन सम्मान समारोह में महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ एल्डरमेन रामगोपाल यादव, श्रीमती मीना गुप्ता, चंद्रशेखर पांडे, इतवारी दास महंत, जनक दास मानिकपुरी, श्रीमती किरण साहू, संजय दुबे, रईस खॉ, रोशन कुमार ठाकुर, एहसान अंसारी, रामकुमार चंद्रा, सावित्री खूंटे, कलीम अंसारी, सुमित्रा साहू, फुस्मती एवं समस्त गुरुजनों सहित बड़ी मात्रा में वार्ड के कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।