कोरबा:आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की बर्खास्तगी, निलंबन की कार्यवाही किया जाना लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के संवैधानिक अधिकार को दबाना, कुचलना,शासन-प्रशासन के आंतक और हिटलरशाही को प्रदर्शित करता है!
एन के राजवाड़े जिलाध्यक्ष एव विनय सोनवानी कार्यकारी अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि – स्वास्थ्य कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा 21 अगस्त 2023 से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर हैं और हडताली कर्मचारियों से सरकार वार्ता न कर एस्मा, बर्खास्तगी, निलंबन की कार्यवाही कर आतंक ब तानाशाही का प्रदर्शन कर रही है! छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा इस कार्यवाही की घोर निंदा करती है तथा राज्य शासन से मांग करता है कि बर्खास्तगी आदेश तत्काल वापस लिया जाये और आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रतिनिधिमण्डल को बुलाकर उनकी मांगों पर लोकतांत्रिक तरीके से सकारात्मक निर्णय लिया जाये!
आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की बर्खास्तगी, निलंबन की कार्यवाही किया जाना लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के संवैधानिक अधिकार को दबाना
- Advertisement -