नई दिल्ली(एजेंसी):नाबार्ड बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (Nabard Bank of Agriculture and Rural Development, NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे 2 सितंबर, 2023 से आवेदन कर सकेंगे।आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय से आवेदन कर दें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जांच करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं होगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, परीक्षा की यह तिथि अस्थायी है। इसका मतलब यह है कि इसमे परिर्वतन हो सकता है। ऐसे में सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। इन तीनों चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों का इस भर्ती के लिए चयन किया जाएगा।
NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: ये होनी चाहिए उम्र
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 01-09-2023 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसर छूट दी जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।