असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न
कोरबा@M4S: कोरबा जिला असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव डॉ. सौरभ निर्वाणी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिला औद्योगिक जिला है और यहॉ देश के हर राज्यों से कामगार रहते हैं। यूं कहें तो कोरबा लघु भारत के रूप में अपनी पहचान बनाया है। जिसमें सीएसईबी, एनटीपीसी, बालको, एसईसीएल जैसे सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में हजारों कामगार सेवारत हैं। एकता में ही बल है और एकता से ही कोई कार्य सफल होता है, इसलिए सभी एकजुट हों और लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी टीम भावना के साथ कार्य करें। कोरबा जिला असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस, असंगठित मजदूरों के लिए कार्य कर रही है। उन्होने पदाधिकारियों से कहा कि सभी कार्यकर्ता बराबर हैं और सभी को न्याय दिलाना संगठन का कर्तव्य है।
राष्ट्रीय सचिव सौरभ निर्वाणी ने कहा कि जब तक हमारा संगठन मजबूत नही होगा तब तक हम अपनी मांगों को पूरा नहीं करा सकते, इसलिए इसे और मजबूत करें और अधिक से अधिक सदस्य जोड़ें और हमारा संगठन जितना मजबूत होगा, कांग्रेस संगठन भी उतना ही मजबूत होगा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद, निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, पूर्व विधायक चैनसिंह सामले, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रितेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी अब्दुल रहीम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला अध्यक्ष अमरूदास महंत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार हमें जिले की सभी सीट जीतनी है, इसके लिए कांग्रेस के हाथ को और मजबूत करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नितिन तिवारी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, डॉक्टर पी एल यादव, राम कुमार वर्मा ,श्रीमती गीता गभेल-एल्डरमेन, श्रीमती गीता महंत-उपाध्यक्ष कबीर बाग, श्रीमती गीता महंत-पूर्व पार्षद, आरती दास महंत कोषाध्यक्ष-कबीर बाग कोरबा, दिलबंधु दास महंत, रेशम मानिकपुरी बालको आदि विशेष रूप से उपस्थित थें। सम्मेलन से पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं भारत माता सहित महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमरू दास महंत एवं ब्लॉक अध्यक्षों दीपक टंडन ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा, सैमुअल-बालको, हरिहा साहू-बांकीमोंगरा, जीवन यादव-कटघोरा, आई डी सरजाल-पाली, हरसैन्न दास महंत-दीपका, रवि शंकर राठिया-रामपुर, हिमांशु देव-दर्री, हितेंद्र यादव-कुसमुंडा, प्रमोद दास मानिकपुरी-राजगमार आदि सभी ने अतिथियों का महामाला से स्वागत् किया। कार्यक्रम का संचालन अमरु दास महंत ने एवं आभार प्रदर्शन कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन ने किया।