NEWS ANCHOR SALMA SULTANA:न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता  हाईवे की खुदाई में कपड़े के साथ नर कंकाल बरामद  5 साल बाद मिला सलमा सुल्तान का नर कंकाल 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:पांच साल पहले लापता हुई स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुलताना लश्कर का कंकाल ढूंढने में सफलता मिल गई। कंकाल को ढूंढने में कोरबा पुलिस सुबह से जेसीबी मशीन से सड़क किनारे खुदाई में लगी थी।आखिरकार शाम होते – होते कंकाल को खोज निकालने में पुलिस को सफलता मिल ही गई। सड़क किनारे लगभग 15 फीट की खुदाई में पुलिस को एक बोरी में सलमा का कंकाल मिला जिसे अब डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। सलमा सुल्ताना की हत्या के जुर्म में पुलिस ने एक सप्ताह पहले ही जिम संचालक मधुर साहू और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है जिनके निशान देही पर ही खुदाई की गई जहां से कंकाल मिला।

गौरतलब है की सलमा सुल्ताना कुसमुंडा क्षेत्र में रहती थी जो 2018 में लापता हो गई । 20 जनवरी 2019 में जब सलमा सुल्ताना लस्कर के पिता का देहांत हुआ और वह अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई तब उनके परिजनों द्वारा कुछ अनहोनी की आशंका में कुसमुण्डा थाने में गुम इंसान दर्ज कराया गया था। पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर ही रही थी की पता चला कि यूनियन बैंक से सुल्ताना द्वारा लोन लिया गया था। इस संबंध में यूनियन बैंक से जानकारी प्राप्त की गयी। बैंक से पता चला कि अभी भी बैंक एकाउंट में पैसा डिपोजिट हो रहा है एवं यह पैसा ईएमआई के तौर पर गंगाश्री जीम का मालिक एवं जीम इंस्ट्रक्टर मधुर साहू द्वारा किया जा रहा है। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा मधुर साहू का पता तलाश किया गया लेकिन वह फरार हो गया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगी थी। आखिरकार पुलिस के हत्थे हत्या का मास्टर माइंड मधुर साहू और उसके दो साथी आ ही गए। इन सबसे कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने 21 अक्टूबर 2018 को एलआईजी 17 शारदा बिहार में सलमां सुल्ताना का गला घोटकर हत्या करना और डेड बॉडी को भवानी मंदिर के सामने कोहडिया पुल के आस-पास एक पेड़ के आसपास दफनाए जाने का कबूलनामा किया।

 

आरोपियों के बताए स्थान पर अब फोरलेन सड़क का निर्माण हो चुका है इसलिए पुलिस ने सड़क की खुदाई के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी थी जिसके मिलने के बाद आज सुबह खुदाई शुरू की और शाम होते होते पुलिस के हाथ सफलता लग गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!