- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 पर हुई बहस का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी आईएनडीआईए और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गठबंधन में और दो-तीन लोगों को शामिल कर लीजिए, लेकिन अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही बनने वाले हैं।
टूटेगा विपक्षी गठबंधन’
इसी बीच अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षियों को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने वाला बिल जैसे ही सामने आया, विपक्षियों को मणिपुर, दंगा, लोकतंत्र इत्यादि याद नहीं आया। तमाम विपक्षी एकत्रित होकर सामने बैठे हैं और यह लोग 130 करोड़ लोगों को बताते हैं कि हमें (सरकार) मणिपुर, लोकतंत्र की चिंता नहीं है सिर्फ चुनाव की चिंता है।
‘खुद की टीम बनाएं ओवैसी’
वहीं, गृह मंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि आप खुद की टीम बनाइये। आपके मुद्दे सबसे अलग हैं।
उन्होंने कहा कि यह बिल (दिल्ली सेवा बिल) इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बिल पास होने के बाद गठबंधन टूट जाएगा। अरविंद केजरीवाल आपको बॉय बॉय करके चले जाएंगे।