पारंपरिक खेलों का महाकुंभ है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: धनेश्वरी कंवर

- Advertisement -

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन विधानसभा क्षेत्र रामपुर मे निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री की परिकल्पना धरातल पर दिखाई देने लगी है। छत्तीसगढ़ी समाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों व व्यक्ति विकास के लिए राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक व जनपद पंचायत करतला की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी कंवर विभिन्न ग्राम पंचायतों मे सक्रिय दिखाई दे रही है।


इसी कड़ी में सोमवार को जोन स्तरीय खेलकूद (ओलंपिक) ग्राम बरपाली, सलिहाभाट, नवापारा के खिलाडियों ने खोखो, कबड्डी, रस्सा कस्सी और विभिन्न खेल खेलते हुए पारंपरिक खेलों का महाकुंभ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल-कूद का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती धनेश्वरी कंवर ने कहा खेल को लेकर बच्चों मे जो उत्सव देखने को मिल रहा है, उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री की कल्पना आज वास्तविक रूप मे दिखाई दे रही है। उन्होंने ने कहा कि बच्चों मे अपने संस्कृति की भावना जगाना ही मुख्यमंत्री का उद्देश्य रहा है, जो आज साकार होते हुए दिखाई दे रही है। वही खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चमार सिंह कैवर्त, गोविंद नारायण सिंह, वेद प्रकाश, नरेंद्र प्रजापति (विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई), प्रेमलता (राजीव युवा मितान क्लब कोषाध्यक्ष), निरंजन श्रीवास, गोपाल दुबे, संतोष बिंझवार और स्कूली बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!