रायपुर@M4S:कोरबा मे पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक सोनल अग्रवाल को निर्वाचन कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से रायपुर मुख्यालय अटैच कर किया गया साथ ही नोटिस जारी किया गया,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कोरबा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए आबकारी उप निरीक्षक को मुख्यालय रायपुर संलग्न किया है, गौरतलब है कि शनिवार की रात कटघोरा में कांग्रेसियों ने एक ट्रक शराब पकड़ा था,प्रेक्षक,जिला निर्वाचन अधिकारी,एस पी से शिकायत के बाद देर रात तक गहमागहमी का माहौल रहा,कांग्रेस का आरोप है कि शराब चुनाव में बाटने के लिए लाई जा रही थी, मौके पर पहुची आबकारी उप निरीक्षक सोनल अग्रवाल ने जांच में सही बताया था,इस मामले में कोरबा विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह अग्रवाल कटघोरा थाना पहुच कर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े थे,उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद आज फिर से जांच की गई तो शराब अवैद्य पाई गई,आज जिला आबकारी अधिकारी मंजू कसेर कटघोरा थाना पहुंच कर ट्रक में भरी शराब को खोल कर जांच की गई तो देशी शराब की बोतलों में कोई लेबल नहीं मिला।