नई दिल्ली(एजेंसी):किसानों को आर्थिक सहायता प्रदाने करने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आज 14वीं किस्त जारी हो गई। पात्र किसानों के बैंक खाते में पीएम मोदी ने सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए हैं।
8.5 करोड़ से अधिक किसानों के अकाउंट में आज यह राशि आई है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकार एक साल में 6,000 रुपये की राशि देती है। ये राशि 2000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है। ये किस्त हर चार महीने में एक बार किसानों को दिया जाता है।
इन नंबरों पर भी करें संपर्क
सरकार जब किसानों के अकाउंट में 14 वीं किस्त जारी करेंगी तो सभी किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। अगर किसी किसानों के पास मैसेज नहीं आते हैं तो वो ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके साथ वो इन नंबरो पर भी संपर्क कर सकते हैं।
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- ई-मेल आईडी: [email protected]
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109