MID DAY MEAL: में करील की सब्जी खाने से बच्चो की बिगड़ी हालत फूड प्वाइज्निंग का हुए शिकार, जिला अस्पताल में उपचार जारी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: मध्यान्ह भोजन के दौरान शासकीय स्कूल बीरतरई के बच्चों के फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की घटना सामने आई है। बच्चों को आनन फानन में अस्पताल दाखिल करा दिया गया है। बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मंगलवार की दोपहर की यह घटना कोरबा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर करतला ब्लॉक के ग्राम बीरतराई के शासकीय मिडिल स्कूल की है। मध्यान्ह भोजन में करील की सब्जी  खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। शिक्षा विभाग का कहना है कि पास के किसी घर में करील बना था, जबकि स्कूल में आज बेसन की कढ़ी बनाई गई थी। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। भोजन में करील के साथ बेसन की कढ़ी खाने से बच्चों के बीमार होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार 25 बच्चे शामिल हैं जबकि शिक्षा विभाग का कहना है कि करीब 8 बच्चे बीमार हुए हैं जिनका उपचार जारी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!