कोरबा जिले के किकबाक्सर देवसागर आस्ट्रेलिया में हुए सम्मानित ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की मिली डिग्री

- Advertisement -

पारंपरिक परिधान में हुए समारोह में शामिल

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी देवसागर साहू को आस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि देवसागर साहू कोरबा जिले के महाराणा प्रताप नगर निवासी संतोष कुमार साहू एवं भारती साहू सुपुत्र हैं।

अपनी स्कूली शिक्षा इन्होंने सैनिक स्कूल से सम्पन्न की। सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी से किकबाक्सिंग खेल में पारंगत होने के पश्चात इन्होंने वर्ल्ड एसोसियेशन आफ किकबाक्सिंग आर्गेनाइजेशन के मार्गदर्शन में वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार में भाग लेकर अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन के तातामी स्पोर्ट्स के चेयरमैन ब्रायन बैक (ग्रेट ब्रिटेन) तथा रिंग स्पोर्ट्स के चेयरमैन यूरी लॉक्तोकिक (इस्टोनिया) एवं राष्ट्रीय किकबाक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रेफरी का डिप्लोमा प्राप्त किया था। खेल के क्षेत्र में ही कुछ बड़ा करने के रुझान के कारण ही इन्होंने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में रुचि दिखाई। इनका चयन आस्ट्रेलिया गोल्डकोस्ट के ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी में एम बी ए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के कोर्स के लिए हुआ था। जिसे इन्होंने सफलता पूर्वक संपन्न किया। यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में इन्हे डिग्री देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवसागर साहू अंतर्राष्ट्रीय पटल पर आयोजित इस दीक्षांत समारोह देशी परिधान धोती और कुर्ता पहनकर शामिल हुए, जिसकी वहा उपस्थित अन्य सभी देशों के फैकल्टी एवं विद्यार्थियों ने प्रशंसा की।
नगर के बेटे देवसागर की इस उपलब्धि पर छग किकबाक्सिंग एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय,अंतराष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय, जुनेद आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभात साहू, अशोक साहू, रितेश साहा, शानू मेहराज, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव,तुलसी बारेठ, शुभम यादव, कपिल पटेल, विवेकानंद, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!