BREAKING NEWS:IAS रानू साहू गिरफ्तार, ED ने पेश किया कोर्ट में, ३ दिन के लिए ED की रिमांड पर

- Advertisement -

रायपुर@M4S:आईएएस अफसर रानू साहू को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया है। शुक्रवार को उनके देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित मकान पर छापा मारा था। आज सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। बहरहाल कार्रवाई में क्या जानकारी सामने आई है इसका अपडेट अफसरों ने नहीं दिया है।  ईडी ने शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारियों और अफसरों के घर दबिश दी थी। रायपुर में रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर में भी टीम पहुंची थी। कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह पांच बजे से पांच सदस्यीय टीम छानबीन की। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे जो घर के अंदर और बाहर तैनात थे।  कौन हैं रामदास अग्रवाल  रामदास अग्रवाल कोल और इस्पात कारोबार से जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों आईटी की रेड भी पड़ी थी। रायपुर और रायगढ़ में इनका कारोबार है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई का अपडेट अभी सामने नहीं आया है। इसके अलावा बिलासपुर में एक बड़े ठेकेदार और कारोबारी की घर कार्रवाई की गई, कोरबा जिले में नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडेय के घर भी दबिश दी गई थी।  कोल स्कैम मामले में की गई कार्रवाई  कार्रवाई कोल स्कैम मामले के साथ नान और मार्कफेड में पीडीएस घोटाले के सिलसिले में चल रही है। छत्तीसगढ़ में ईडी की ओर से दर्ज २००० करोड़ रुपए की कथित आबकारी गड़बड़ी के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। अनुसूचित अपराध के अभाव में कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर ही रोक लगाई थी।

३ दिन के लिए ED की रिमांड पर

छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग के संचालक पद पर पदस्थ २०१० बैच की ढ्ढ्रस् अधिकारी रानू साहू ३ दिन के लिए ED की रिमांड पर रहेंगी। बता दें कि आईएएस रानू साहू को आज सुबह ईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि ईडी ने १४ दिन की रिमांड की मांग की थी। मगर कोर्ट ने ३ दिन की रिमांड दी है।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!