कृषि औजारों की हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने गेड़ी का लिया आनंद
कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली पर्व सोमवार को कोरबा जिले में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ पारंपरिक तौर तरीकों से मनाया गया। शहर सहित आसपास के गांवों में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली मनाया गया। गांवों में किसानों द्वारा कृषि कार्य में उपयोग में आने वाले हल सहित अन्य औजारों की साफ सफाई कर पूजा अर्चना की गई। हरियाली त्यौहार को लेकर बच्चों एवं किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों द्वारा लकड़ी से बने गेडी़ चढकर हरेली त्यौहार मनाया तो वहीं शहरी अंचलों में भी युवाओं ने नारियल फेंककर दांव लगाया तो कहीं गेडी़ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। त्यौहार के चलते नगर की सडक़े वीरान नजर आई। शहर के अलग-अलग स्थानों में हरेली पर्व को लेकर कई आयोजन किया जा रहा है।
सावन के दूसरे सोमवार उमड़े श्रद्धालु
शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं और कावडिय़ों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सावन सोमवार और सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग होने के कारण श्रद्धालु बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने पहुंचे थे। मंदिर बोल बम के नारों से गूंजती रही तो लोगों में जल अर्पित करने उत्साह बना रहा। इस बार पडऩे वाले 8 सावन सोमवार में से यह दूसरा सावन सोमवार है और इस दूसरे सावन सोमवार में सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग होने के कारण लोगों की भारी भीड़ ऊर्जानगरी में उमड़ पड़ी।
नव चेतना समिति ने मनाई हरेली
कनौजिया राठौर समुदायिक भवन मैगजीन भांटा दादर में नव चेतना समिति के द्वारा हरेली त्यौहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में गेड़ी दौड़, नारियल फेंक व कबड्डी का आयोजन किया गया। गेडी दौर एवं नारियल फेंक में दिनेश कुमार राठौर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया व द्वितीय पुरस्कार हर्ष राठौर को मिला। समाज के वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर राठौर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने भी खूब बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विजय कुमार राठौर गोविंद राठौर, इंजीनियर योगेश राठौर हरीश राठौर, कन्हैया, संतोष भूपेंद्र मूलचंद, मनीष, नंदू गोपाल, तुमेश्वर सुमन, नरेश अमित, अमर, मोहित, श्रीराम, राज आदि काफी संख्या में समिति के सदस्यों का योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन समिति के आयोजन में उमड़े नगर जन
छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति द्वारा दर्री रोड छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर में हरेली पर्व का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहे। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी व कृषि औजारों की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। जिसके उपरांत गेड़ी दौड़, नारियल फेंक, फुगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी की आरती लांच की गई। राजगीत और छत्तीसगढ़ महतारी की आरती दोनों अलग हैं। लगातार 19 वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा कार्यक्रम में बतौर अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर शामिल हुए। साथ ही कार्यक्रम में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक हरीश चंद्र निषाद, भोजराम राजवाड़े, यूआर महिलांगे, दिनेश कुमार केवट, पवन जांगड़े, लता केंवट, कुसुम द्विवेदी, अमृता निषाद, गीता महंत सहित अन्य मौजूद रहे।