खैरागढ़@M4S:दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 15 जुलाई से 15 दिवसीय पंथी नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम खैरागढ़ विश्वविद्यालय के लोक संगीत एवं कला संकाय में संपन्न होगा। कुलसचिव प्रो. डॉ. आईडी तिवारी 15 जुलाई 2023, शनिवार की दोपहर 12 बजे पंथी नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।
लोक संगीत एवं कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ. योगेंद्र चौबे ने जानकारी दी है कि वरिष्ठ पंथी नृत्यकार मोहन दास चतुर्वेदी कार्यशाला के प्रतिभागियों/विद्यार्थियों को पंथी नृत्य का प्रशिक्षण देंगे। 15 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, शाम 4 बजे से 6 बजे तक यह कार्यशाला आयोजित होगी।