ELECTION2018:मतदान केन्द्रों में होगी वोटर सेल्फी जोन की स्थापना

- Advertisement -

हर विधानसभा से 5 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर दिया जायेगा पुरूस्कार
कोरबा@M4S:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक़ ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में इस बार मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने हेतु विधानसभा निर्वाचन में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर सेल्फी जोन की स्थापना की जायेगी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर उन्हे आकर्षक पुरस्कार से पृरस्कृत किये जायेंगे। इस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा वोटर सेल्फी जोन हेतु एक 20×30 साईज का पोस्टर डिजाईन बनाया गया है। बनाये गये पोस्टर को प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर उसी भवन में लगभग 4 से 5 फीट ऊंचाई पर लगाई जायेगी। ताकि कोई भी मतदाता उस पोस्टर के सामने खडे होकर अपने मोबाईल से सेल्फी खीच सके। सेल्फी खीचकर उसे अपने ईपिक कार्ड नंबर एवं विधानसभा क्षेत्र का नाम अंकित कर अपने facebookएवं twitterपर #ChhattisgarhVotes के साथ @CEOChhattisgarh को tag कर पोस्ट करेंगे एवं E mail – [email protected] में भेज सकते है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितो facebook & twitter o Whatsapp Group के माध्यम प्रेसवार्ता अथवा स्थानीय सिटी केबल पर स्क्राल पट्टी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!