एम पी नगर में लाखों की लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,4 फरार,आरोपियों की संख्या बढ़ने पर मामला डकैती में तब्दील

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा में घर में अकेली दादी-पोती से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार,बीस लाख रुपए के ज़ेवरात और नगद बरामद,मामला डकैती में तब्दील,फरार चार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया की कोरबा के सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र के एमपी नगर कॉलोनी में दादी और पोती को सेलो टेप से बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, 4 आरोपी फरार हैं। आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही लूट का यह मामला अब डकैती में तब्दील हो गया है, पुलिस ने 20 लाख रुपए के जेवरात व नगदी रकम जप्त किए हैं,घटना 24 जून को रात करीब 8 बजे प्रार्थिया रितु निर्मलकर अपनी दादी रंभा बाई के साथ एलआईजी 08 एम.पी. नगर निवास में थी तब 4 नकाबपोश घर में जबरन घुसकर सोने चांदी के जेवरात व  नगदी रकम लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए,घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर सिविल लाईन पुलिस और  सायबर सेल की टीम ने आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज व  आने जाने के रास्तों का चेकिंग किया, घटना स्थल पर फॉरेसिंक टीम फोटोग्राफर, डाग स्क्वाड को बुलाया गया।
अलग अलग चार टीम बनायी गई। सायबर सेल और  रामपुर के स्टॉफ माल मशरुका आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी, दो टीमें तकनीकी रूप से सीसीटीव्ही कैमरे को चेक करने में और  एक टीमे मोबाइल तकनीकी विश्लेषण, एक टीम मैदानी क्षेत्र में लगी हुई थी। परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर प्रार्थिया की मां सुमन निर्मलकर ने बताया कि घर में दो दिन पहले भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर और  अनिल महाराज आये थे। वे लोग बदमाश प्रवृति के हैं मुझे आशंका है कि वे लोग ही मेरे घर में लूटपाट  करायें होंगे।पुलिस दोनों पर अपना काम कर रही थी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि प्रार्थिया के भांजा भोला और  अनिल महाराज लूट की घटना को अंजाम दिए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीम बनाकर ग्राम अमोरा अकलतरा जाकर भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर और  उसके साथी अनिल शर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पहले तो घटना करने से इनकार किया। बाद में मनोवैज्ञानिक तरीके से कड़ी पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया,मास्टर माइंड  प्रकाश निर्मलकर रितु निर्मलकर रिश्तेदार है,
आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आईपीएल मैच में सट्टा खेलने के दौरान आरोपी के ऊपर 5 लाख का कर्जा हो गया था। जो अन्य आरोपियों अनिल शर्मा, सेन्टी उर्फ निखिल, कैलास कुर्रे, सुरज धृतलहरे व  अश्वनी उर्फ पिल्लू सभी निवासी अमोरा मिलकर व आरोपियों के अन्य साथी के उपर भी कर्जा का दबाव था। आरोपी ने बताया कि मामा राजकुमार निर्मलकर के पास काफी पैसा और सोना चांदी है और वे लोग कुछ दिनों से घर में भी नहीं है। जिसके बाद दिनांक 22.06.2023 को गाड़ी KWID कार से अमोरा से कोरबा राजकुमार निर्मलकर के घर नानी और बहन को नरियरा से छोड़ने आये थे। घर को  आसपास के इलाके को अच्छी तरह घूमकर देख लिये थे।
योजना मुताबिक 24.जून  को आरोपी लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल में सेन्टी उर्फ निखिल, टिल्लू और कैलाश व अनिल शर्मा की मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स काले कलर की बिना नंबर प्लेट में अनिल शर्मा व  सूरज बैठकर कोरबा आये। जो भोला व  अनिल शर्मा घर के नीचे देख रहे थे,सेन्टी उर्फ निखिल, पिल्लू सूरज और कैलाश मुंह में कपड़ा बांध कर घर में घुसे, करीब आधे घंटे बाद वहां से एक सफेद झोले में सोना चांदी और नगद रकम को लूट कर भाग गए, सभी अपने अपने मोटर सायकल में अमोरा पहुंच गये,लूट के अन्य चार आरोपी फरार हैं,जिनकी जल्द ग्रिफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!