रोहित कुमार सिंह ने कहा, ”टमाटर की कीमत में मौसमी बदलाव होता है, क्योंकि इसका उत्पादन का समय हर क्षेत्र में अलग-अलग होता है इसलिए हर साल इस समय कीमतें थोड़ी अधिक होती हैं। एक बार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और सोलन से टमाटर बाजार में आना शुरू हो जाए तो दिल्ली में कीमतें कम हो जाएंगी।”
ये भी पढ़ें:SMALL SAVING SCHEMEपर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दर, जानिए अब कितना होगा फायदा
सोलन में इतने रुपये में मंडी में बिका टमाटर
हिमाचल प्रदेश के सोलन की सब्जी मंडी में टमाटर का रेट फिलहाल बढ़ते ही जा रहा है। शुक्रवार को मंडी में टमाटर 73.54 रूपए प्रतिकिलो के रेट से बिका है। बता दें कि पिछले दिनों टमाटर के रेट में करीब 7 रुपये प्रतिकिलो का इजाफा हुआ है। सोलन मंडी में शुक्रावार को 4 हजार क्रेट टमाटर ही पहुंची हैं।
ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL 1JULY2023: इन राशिवालों का भाग्य देगा साथ, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन