SMALL SAVING SCHEMEपर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दर, जानिए अब कितना होगा फायदा

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों पर आने वाला फैसला आ चुका है। सरकार ने ब्याज दर को बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 10 से लेकर 30 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है।

इन स्कीम पर बढ़ा ब्याज दर

1 और 2 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, 5 साल की आवर्ती जमा जैसी योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि एक वर्ष की सावधि जमा स्कीम पर ब्याज दर को 6.8 फीसद से बढ़ा कर 6.9 फीसद, दो वर्ष की स्कीम पर देय ब्याज दर को 6.9 फीसद से बढ़ा कर 7 फीसद और पांच वर्ष की रेकरिंग जमा पर देय ब्याज की दर 6.2 फीसद से बढ़ा कर 6.5 फीसद कर दिया गया है।

इन स्कीम पर नहीं बढ़ा ब्याज दर

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर मिलने वाले ब्याज दर को 8.2 प्रतिशत ही रखा गया है, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) पर मिलने वाले ब्याज दर को 7.1 प्रतिशत ही रखा गया है, किसान विकास पत्र (KVP) पर मिलने वाले ब्याज दर को 7.5 प्रतिशत ही रखा गया है।

इसके अलावा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिलने वाले ब्याज दर को 7.7 प्रतिशत ही रखा गया है, सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर मिलने वाले ब्याज दर को 8 प्रतिशत ही रखा गया है और मासिक आय खाता योजना पर मिलने वाले ब्याज दर को 7.4 प्रतिशत ही रखा गया है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: बरपाली में बूथ चलो अभियान का कांग्रेस कमेटी सयुंक्त सचिव व सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने बरपाली ने किया शुभारंभ

पिछले ऐलान में कितना बढ़ा था रेट?

आपको बता दें कि आखिरी घोषणा में, सरकार ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए अधिकांश लघु बचत ब्याज दरों में 70 आधार अंक (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

निजी बैंकों को मिली महिला सम्मान बचत प्रपत्र देने की मंजूरी

वित्त मंत्रालय ने आज सभी सरकारी और निर्धारत मानक पूरा करने वाले निजी बैंकों को महिला सम्मान बचत प्रपत्र 2023 जारी करने की इजाजत दे दी है। मंत्रलाय ने इसके लिए 27 जून, 2023 को आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी है।

इस कदम का उद्देश्य इस योजना को ज्यादा से ज्यादा विस्तार दे कर महिलाओं को बेहतर वित्तीय आजादी देना है। इसकी घोषणा आम बजट 2023-24 में की गई थी।

ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL 1JULY2023: इन राशिवालों का भाग्य देगा साथ, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

इसके तहत 7.5 फीसद का सालाना ब्याज दर की भुगतान की जाती है और ब्याज की गणना तिमाही आधार पर करने की व्यवस्था है। इस तरह से सालाना देय ब्याज दर करीब 7.7 फीसद हो जाता है। इसमें न्यूनतम एक हजार रुपये और अधिकतम दो लाख रुपये जमा कराने की सुविधा है।

ये भी पढ़ें:रायपुर:आवास योजना के नये हितग्राहियों को आवास दिलाने राज्य सरकार करेगी केन्द्र से आग्रह : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!