निक्षय मित्र बनी मितानिन कृष्णा व गायत्री का सम्मान, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र

- Advertisement -
कोरबा@M4S: विगत दिनों राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में कोरबा जिले से शहर की दो मितानिनों को निक्षय मित्र बनने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा सम्मानित किया गया।
नगर पालिक निगम के वार्ड 4 देवांगन पारा की मितानिन श्रीमती कृष्णा बाई देवांगन और श्रीमती गायत्री चौहान को सम्मानित किया गया है। निक्षय अभियान के अंतर्गत मितानिन कृष्णा देवांगन ने टीबी के 2 महिला मरीजों और गायत्री चौहान ने एक मरीज को गोद लिया है। इन मरीजों को नियमित दवा और आवश्यक पोषण आहार खिलाने की पूरी जिम्मेदारी इनके द्वारा छह माह तक उठाई जाएगी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस एन केशरी तथा जिला क्षय अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे निक्षय इस अभियान में जिले के विभिन्न निजी एवं शासकीय संस्थाओं से निक्षय मित्र बनने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया की विभिन्न संस्थाओं ने अभियान से जुड़ने हेतु अपनी सहमति दी है। निक्षय मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों को पोषण आहार प्रदान किया जाता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!