रायपुर : बांकी मोगरा नगर पालिका शीघ्र अस्तित्व में आएगी

- Advertisement -

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
को शीघ्र कार्यवाही के दिये निर्देश

नगर पालिका बनने से बांकी मोगरा शहर में तेजी से होंगे विकास कार्य 

नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं 

कटघोरा विधायक  पुरूषोत्तम कंवर ने बांकी मोगरा नगर पालिका
गठन के लिए मुख्यमंत्री से किया आग्रह

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में बांकी मोगरा नगर पालिका के गठन के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कटघोरा विधायक एवं मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर के आग्रह पर यह निर्देश जारी किये।
गौरतलब है कि कटघोरा विधायक श्री कंवर ने मुख्यमंत्री से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर उनसे बांकी मोगरा शहर को नगर पालिका बनाने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि बांकी मोगरा क्षेत्र के आठ वार्ड कोरबा नगर निगम के अंतर्गत आते हैं। नवीन नगर पालिका के गठन से बांकी मोगरा में विकास कार्य तेजी से होंगे और क्षे़़त्र के नागरिकों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विधायक श्री कंवर के आग्रह पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को बांकी मोगरा नगर पालिका के गठन के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!