कोरबा। विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने गुरुवार को दर्री क्षेत्र के कोहड़िया, बरपारा आदि बस्तियों में जनसंपर्क किया। बस्तियों में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान विकास महतो ने कहा कि भाजपा की सरकार ही दिल से जनता के लिए योजनाएं बनाती है और यही कारण है कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में जन्म लेने से लेकर जीवन के अंतिम पड़ाव तक सरकार निर्धन, असहाय और जरूरतमंदों के लिए योजनाओं का लाभ देकर उनके उत्थान में सहभागी बन रही है। मुख्यमंत्री स्मार्ट कार्ड योजना से गरीब परिवारों को 30 हजार रुपये का उपचार लाभ मिला करता था, जिसे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू कर ऐसे गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का इलाज की सुविधा प्रदान की है। प्रदेश में जो विकास कार्य भाजपा ने बीते 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में करके दिखाया है वह पूरे देश के लिए उदाहरण और मिसाल भी है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को चुनकर विधानसभा में भेजने के लिए विकास महतो ने जन-जन से आग्रह किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड के कौशल्या साहू , शिव चौहान, खुशाल चौहान, कृष्णा यादव, श्याम बाई सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।