सुबह से रूक-रूक कर होती रही बारिश
कोरबा@M4S:देर से ही सही मानसून ने जिले में दस्तक दे दी है। सुबह से रूक रूक कर हो रही बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। किसानों ने भी राहत की सांस ली है।
वैसे तो मानसून 15 जून तक दस्तक दे देता है। मगर इस बार मानसून देर से पहुंचा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी। किसान आसमान की ओर टक-टकी लगाए हुए थे। उन्हें खेती-किसानी पिछडऩे का डर सता रहा था। वहीं नवतपा के बाद भीषण गर्मी ने आम जन को बेहाल कर दिया था। बारिश के बाद तापमान का पारा नीचे गिरा है। पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा था। काले बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी, मगर झमाझम बारिश का इंतजार था। रविवार को बारिश शुरू हुई, जो घंटों जारी रही। आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना जाहिर की गई है।
ये भी पढ़ें:क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 32 लाख 99 हज़ार की ठग,दो आरोपी ग्रिफ्तार
बिजली की मांग में आई गिरावट
मौसम बदलने के साथ ही बिजली की मांग में गिरावट दर्ज की गई है। भीषण गर्मी में जहां डिमांड 4500 मेगावाट तक पहुंच रही थी वह बारिश के दौरान रविवार सुबह 4200 मेगावाट तक दर्ज की गई। बिजली की डिमांड में कमी आई है। आने वाले दिनों में बिजली की मांग और कम होगी। राहत भरी बात यह है कि राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के संयंत्रों की सभी इकाई उत्पादन में है। एचटीपीपी से 1340 के मुकाबले 1100, डीएसपीएम से 500 के मुकाबले 460 व मड़वा से 1000 मेगावाट के मुकाबले 900 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन हो रहा था। बेहतर उत्पादन की वजह से सेंट्रल सेक्टर से लगभग 1700 मेगावाट तक बिजली लेनी पड़ रही थी। इस दौरान अंडर ड्रॉल की स्थिति भी बनी रही। आगामी दिनों में सेंट्रल सेक्टर पर दबाव और कम होगा।