वर्ष 2005 में स्टार प्लस के प्रोग्राम वाइस ऑफ इंडिया से पाई थी शोहरत
कोरबा@M4S:कोरबा@M4S:कोरबा अंचल के प्रसिद्ध गायक कलाकार अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया फेम मोहम्मद जाकिर हुसैन का मंगलवार शाम आकस्मिक निधन हो गया। अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों में राज करने वाले जाकिर हुसैन परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे। वहां अचानक उनकी तबीयत कुछ बिगड़ी और थोड़ी देर में अंतिम सांस ले ली। बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था। वह अपने पीछे पिता, पत्नी और बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और शुभचिंतकों का उनके पुरानी बस्ती वार्ड ४ रानी रोड धनवार पारा स्थित निवास पर पहुंचना शुरू हो गया। उनका पार्थिव देह रात में ही कोरबा लाया गया। आज बुधवार को दोपहर १ बजे उनकी अंतिम यात्रा निवास से प्रारम्भ होगी व दुरपा रोड स्थित ईदगाह कब्रिस्तान में जोहर की नमाज़ के बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जाकिर हुसैन के निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर है,
Breaking News: अब सुनाई नही देगी जाकिर हुसैन की आवाज़ संगीत की दुनिया के प्रसिद्ध गायक का आकस्मिक निधन
- Advertisement -